Thursday, December 18

चुनाव वार्ड 7 का नोटिफिकेशन वार्ड 9 का जारी, प्रशासन की लापरवाही पर दो अधिकारी निलंबित

खरगोन, 18 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही सामने आई है। वार्ड क्रमांक 7 में होने वाले उपचुनाव के स्थान पर गलती से वार्ड क्रमांक 9 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इस मामले में दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है, जबकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीना चौहान को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

रिक्त सीट और त्रुटिपूर्ण नोटिफिकेशन
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 के सदस्य मोहन मकवाले के निधन के बाद यह पद रिक्त हुआ था। नियमानुसार इसी रिक्त सीट पर उपचुनाव कराना था। लेकिन महेश्वर जनपद पंचायत के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गलत जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दी गई। इसके आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड क्रमांक 9 का चुनाव नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

दो अधिकारियों का निलंबन
गलत जानकारी भेजने वाले सहायक ग्रेड-3 अजय वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं, त्रुटिपूर्ण जानकारी पर हस्ताक्षर करने वाले पंचायत समन्वयक अधिकारी और प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी रामलाल बरसेना को भी निलंबित किया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोटिस
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीना चौहान को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को इस गलती की जानकारी दे दी गई है और रिक्त वार्ड के लिए शीघ्र ही नई चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी।

Leave a Reply