
नई दिल्ली: WWE के दिग्गज रेसलर जॉन सीना ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला हार के साथ समाप्त किया। सैटरडे नाइट्स के मेन इवेंट में सीना का सामना गुंथर से हुआ। कड़े मुकाबले के बाद गुंथर ने सीना को टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया। यह लगभग 20 सालों में पहली बार था जब सीना ने किसी मुकाबले में हार मानी।
मैच के दौरान एरीना में मौजूद फैंस में मिश्रित भावनाएँ देखने को मिलीं। WWE के लिए यह रात खास थी क्योंकि सीना के कुछ सबसे बड़े दुश्मन जैसे कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम रिंग के किनारे मौजूद थे। साथ ही WWE हॉल ऑफ फेमर्स मिशेल मैककूल और ट्रिश स्ट्रेटस, और लेजेंड्स द रॉक, केन भी वहां थे। पूरे शो के दौरान WWE ने कई वीडियो पैकेज दिखाए, जिनमें सीना की उपलब्धियों, संघर्ष और ऐतिहासिक सफर को याद किया गया।
मैच का रोमांच:
17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना की एंट्री पर पूरी एरीना गूंज उठी। मैच में सीना ने फाइव-नकल शफल और STF के साथ गुंथर को मात देने की कई कोशिशें कीं। ‘सुपर सीना’ मोड में आने के बाद भी गुंथर ने मुकाबले पर दबदबा बनाए रखा। अंततः स्लीपर लॉक में फंसने के बाद सीना को टैप आउट करना पड़ा।
भावुक विदाई:
मैच के बाद WWE के अन्य रेसलर्स रिंग में आए और जोरदार तालियों के बीच सीना की विदाई हुई। इमोशनल होकर सीना ने रिंग में अपने रेसलिंग बूट्स छोड़ दिए। उन्होंने कैमरे की ओर सैल्यूट किया और कहा,
“इतने सालों तक आप सबकी सेवा करके बहुत अच्छा लगा, धन्यवाद।“ इसके बाद वह पर्दे के पीछे चले गए।
जॉन सीना की यह विदाई न केवल उनके करियर का अंत थी, बल्कि WWE इतिहास में एक यादगार और भावुक पल भी बन गई।