
नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सबसे ज्यादा चर्चा ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन की हो रही है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली इस नीलामी में कई फ्रेंचाइजी बड़ी रकम खर्च करने के लिए तैयार हैं।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि ग्रीन की डिमांड सबसे ज्यादा रहने वाली है। पठान ने कहा,
“कैमरून ग्रीन एक टॉप–क्वालिटी ऑलराउंडर हैं। केकेआर के पास ऑक्शन में काफी पैसे हैं और वे उन्हें खरीदने के लिए टारगेट करेंगे। आंद्रे रसेल के रिटायर होने के बाद ग्रीन उनकी जगह लेने के लिए एकदम सही हैं। वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं और बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा ऊपर खेलेंगे। सीएसके भी इनमें दिलचस्पी दिखा सकती है।“
डैरेल मिचेल पर भी होगी होड़:
इरफान पठान का मानना है कि न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल को खरीदने के लिए भी फ्रेंचाइजी में कड़ा मुकाबला होगा। पठान ने कहा,
“मिचेल एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वह मध्यक्रम में हर तरह की गेंदबाजी के खिलाफ रन बना सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले उन पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च किए थे। मिचेल की स्पिन को संभालने की काबिलियत उन्हें एक मजबूत एसेट बनाती है। इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट के अनुभव के साथ, वह टीम को अनुभवी ओवरसीज खिलाड़ी का टेम्परमेंट और स्किल देते हैं।“
डैरेल मिचेल के रिकॉर्ड:
- आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए 13 मैचों में 318 रन, स्ट्राइक रेट 142
- 2 अर्धशतक
- टेस्ट में 5 शतक, वनडे में 7 शतक
- वनडे में औसत 53, बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर
- टी20 इंटरनेशनल में 90 मैचों में 1674 रन, औसत 27, स्ट्राइक रेट 139
ऑक्शन में ग्रीन, लिविंगस्टोन और मिचेल जैसे ऑलराउंडरों के लिए फ्रेंचाइजी के बीच घमासान तय है, जो आईपीएल 2026 की रोमांचक शुरुआत का संकेत दे रहा है।