
नई दिल्ली: तीन दिन के लियोनेल मेसी इंडिया टूर का आज आखिरी दिन है। शनिवार को कोलकाता से शुरू हुए दौरे में मेसी ने हैदराबाद में हुए इवेंट में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। रविवार को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेट और फुटबॉल के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री के साथ मेसी नजर आए। आज दिल्ली में मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम का शेड्यूल:
- 11:30 बजे: स्टेडियम के गेट खुलेंगे
- 2:30 बजे: वेलकम म्यूजिक
- 2:50 बजे: सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच
- 3:30 बजे: मेसी सेलिब्रिटी मैच में शामिल होंगे
- 3:45 बजे: 30 बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक
- 4:20 बजे: स्टेज सेरेमनी
दिल्ली दौरे की तैयारियां:
ट्रैफिक पुलिस ने मेसी के दौरे को लेकर खास इंतजाम किए हैं। बहादुरशाह जफर मार्ग और जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। भारी वाहनों को कुछ मार्गों पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
स्टेडियम में मेसी का आगमन:
मेसी दोपहर साढ़े 3 बजे अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचेंगे। स्वागत के लिए म्यूजिक परफॉर्मेंस होगी, इसके बाद छोटे सॉकर फील्ड में इंडियन सेलिब्रिटी मैच खेलेंगे। 30 बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक दोपहर 3:55 बजे से सवा 4 बजे तक चलेगा।
विशेष मुलाकातें:
दिल्ली में मेसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्राइवेट मीटिंग होगी। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 2022 फुटबॉल विश्व कप विजेता कप्तान के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और भारत के चीफ जस्टिस से भी मुलाकात की संभावना है।
स्टार खिलाड़ियों की उम्मीद:
मुंबई के इवेंट में मेसी से मिले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दिल्ली में विराट कोहली के आने की संभावना है। वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भारत आ चुके हैं और मेसी के इवेंट में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
खास अवसर:
दिल्ली लेग के दौरान मेसी मिनर्वा एकेडमी की टीमों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने तीन बड़ी यूथ ट्रॉफियां जीती हैं। मेसी के साथ इंटर मियामी के टीममेट्स लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रहेंगे।
38 साल के लीजेंड फुटबॉलर का यह भारत दौरा फैंस के लिए यादगार बन गया है।