Thursday, December 11

क्या ट्विटर का नाम लौटेगा? स्टार्टअप ने एलन मस्क से मांगा ट्रेडमार्क छोड़ने का दावा

नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया में अब एक बार फिर ट्विटर नाम की वापसी की खबरें तेज़ हो रही हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी स्टार्टअप ऑपरेशन ब्लूबर्ड ने एलन मस्क की कंपनी X Corp से Twitter और Tweet ट्रेडमार्क छोड़ने का दावा किया है।

This slideshow requires JavaScript.

ऑपरेशन ब्लूबर्ड का दावा

  • कंपनी ने 2 दिसंबर को अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में पिटीशन दी।
  • उनका कहना है कि X Corp ने Twitter ब्रांड को छोड़ दिया है।
  • कंपनी का लक्ष्य: अपने नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म twitter.new के लिए ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करना।
  • स्टार्टअप का तर्क है कि यदि X ब्रांड का कमर्शियल उपयोग नहीं कर रही, तो उन्हें इसका अधिकार मिलना चाहिए।

एलन मस्क ने क्यों छोड़ा ट्विटर?

  • 2022 में मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में Twitter खरीदा और इसे X के नाम से रीब्रैंड किया।
  • 2023 में मस्क ने घोषणा की कि X धीरे-धीरे ट्विटर ब्रांड और उसके मशहूर नीले पक्षी को अलविदा कह देगा।
  • अब twitter.com को बदलकर x.com कर दिया गया है, और X ने 2023 में ट्विटर के ट्रेडमार्क को रिन्यू भी कराया।

क्या ट्विटर वापस आएगा?

  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एक्सपर्ट जॉश गर्डन का कहना है कि अगर X ट्रेडमार्क का इस्तेमाल नहीं कर रहा, तो उन्हें मालिकाना हक बनाए रखना मुश्किल होगा।
  • लेकिन, X चाहे तो ऑपरेशन ब्लूबर्ड को कमर्शियल इस्तेमाल से रोक भी सकता है।
  • एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिर्फ नाम का इस्तेमाल करना किसी प्लेटफॉर्म को पॉपुलर नहीं बना सकता।

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

  • मामला रोचक है और सभी की निगाहें इस पर लगी हैं कि क्या X उस ब्रांड पर खर्च करेगी जिसे वह अब इस्तेमाल नहीं करना चाहती।
  • फिलहाल, X Corp की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply