Wednesday, December 10

प्रदेश के 55 हजार ग्रामों में जन अभियान परिषद का नेटवर्क खड़ा किया जाएगा : श्री मोहन नागर

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री मोहन नागर ने कहा कि प्रदेश के 55 हजार ग्रामों में जन अभियान परिषद का मजबूत नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने मंगलवार को इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय संवाद बैठक में दी। बैठक में नवांकुर संस्थाओं, मेंटर्स और प्रस्फुटन समितियों के सदस्य उपस्थित थे।

🔹 बैठक का प्रारंभ और उद्देश्य

बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और देवी अहिल्या माता की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने जिला नेटवर्क के साथ संवाद करते हुए नवांकुर, मेंटर्स और प्रस्फुटन समितियों द्वारा उनके कार्यक्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

🌾 ग्राम विकास के लिए व्यापक योजना

श्री नागर ने बताया कि आगामी समय में परिषद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में 55 हजार ग्रामों में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का नेटवर्क स्थापित करेगी। ये समितियां स्वैच्छिकता और स्वालंबन के आधार पर समग्र ग्राम विकास पर कार्य करेंगी।

  • नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड में चिन्हांकित आदर्श ग्राम में संस्कार केंद्र, नर्सरी, पुस्तकालय, गौपालन जैसे कार्य किए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के तहत मेंटर्स और विद्यार्थियों के माध्यम से प्रयोगशाला ग्रामों में सामुदायिक नेतृत्व का विकास किया जाएगा।

📌 आगामी कार्य योजनाएँ

श्री नागर ने परिषद की आगामी योजनाओं के बारे में बताया कि आने वाले समय में

  • युवा जन अभियान,
  • नवांकुर सखी अभियान,
  • जल संचय अभियान,
  • विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्धघुमक्कड़ समुदाय विकास कार्यक्रम,
  • स्वदेशी मेले

के माध्यम से परिषद का नेटवर्क विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

बैठक में इंदौर संभाग के संभाग समन्वयक श्री अमित शाह, जिला समन्वयक श्रीमती ऋतुजा पहाडे और समस्त विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे।

Leave a Reply