
पणजी, उत्तरी गोवा: अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में रविवार तड़के लगी भीषण आग ने पूरे देश को दहला दिया। इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद से फरार चल रहे क्लब के मालिक सौरभ लूथरा ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान जारी किया है।
इंस्टाग्राम पर जारी पोस्ट में लूथरा ने कहा कि इस भीषण दुर्घटना से वह गहरे सदमे में हैं और प्रबंधन की ओर से मृतकों तथा घायलों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा कि यह त्रासदी “अपूरणीय क्षति” है और संस्था शोकग्रस्त परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
सौरभ लूथरा ने कहा,
“इस अपूरणीय दुख और भारी संकट की घड़ी में प्रबंधन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। हम उन्हें हर संभव सहयोग, समर्थन और सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
हालांकि भावनात्मक बयान जारी करने के बावजूद सौरभ लूथरा और उनका भाई गौरव लूथरा अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। दोनों के खिलाफ गोवा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।
चार लोग पुलिस हिरासत में
अग्निकांड के सिलसिले में पुलिस अब तक तीन महाप्रबंधकों और एक बार प्रबंधक को गिरफ्तार कर चुकी है। स्थानीय अदालत ने चारों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि इस मामले में मालिकों के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में FIR की गई है।
आलीशान क्लब में रविवार तड़के भड़की थी आग
अरपोरा स्थित इस हाई-प्रोफाइल क्लब में रविवार सुबह अचानक आग लग गई थी, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। कई लोग भाग नहीं सके और दर्दनाक तरीके से अपनी जान गंवा बैठे।
जांच तेज, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की उम्मीद
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच तेज कर दी है। सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, वहीं पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने की मांग भी जोर पकड़ रही है।
