6 जोन, क्रैक टीम, कई राज्यों के नेताओं की ड्यूटी: बीजेपी का बंगाल प्लान 2026
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 के लिए बीजेपी ने रणनीति पूरी तरह तैयार कर ली है। 294 सीटों वाली विधानसभा में जीत का मैजिक नंबर 148 है। पिछले चुनाव में 38% वोट के साथ 77 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार टीएमसी के किले में सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर रही है।
क्रैक टीम और दूसरे राज्यों के नेता मैदान में
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल को 6 चुनावी जोन में बांटकर हर क्षेत्र में माइक्रो लेवल पर रणनीति तैयार की है। छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों के नेताओं को बंगाल में ड्यूटी दी गई है। इन नेताओं का काम संगठन मजबूत करना और स्थानीय वोटरों तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करना है।
दार्जिलिंग व पहाड़ी क्षेत्र: राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और पूर्व आईपीएस पंकज कुमार सिंह।
राढ़बंग बेल्ट (पुरुलिया, बांकुरा, बीरभूम, पुरबा-बर्धमान): छत्तीसगढ़ के पवन कुमार साईं और उत्तराखंड के ...









