हापुड़ में 50 हजार का इनामी गोतस्कर हसीन एनकाउंटर में ढेर
हापुड़ (संवाददाता वरुण शर्मा): हापुड़ पुलिस ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी गोतस्कर हसीन पुत्र इकरार को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ कपूर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई। हसीन पर हत्या के प्रयास, गोकशी, लूट, डकैती और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के 25 से अधिक मामले दर्ज थे।
जानकारी के अनुसार, कपूर थाना पुलिस को डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ गोतस्कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हसीन को गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ स्थल से एक अवैध पिस्टल, ...









