इंदौर में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का खुलासा: सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है। राज्य साइबर सेल ने बाल अश्लीलता (चाइल्ड पॉर्नोग्राफी) से जुड़े मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमल लोबानिया, निवासी इंदौर के रूप में हुई है।
राज्य साइबर सेल के अनुसार आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बालक-बालिकाओं से संबंधित प्रतिबंधित और अश्लील वीडियो डाउनलोड करता था और फिर उन्हें कई व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर करता था।
अमेरिका से आई थी रिपोर्ट
मामले का खुलासा तब हुआ जब अमेरिका की कंपनी मेटा इंक (फेसबुक/इंस्टाग्राम) ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के माध्यम से राज्य साइबर सेल को एक रिपोर्ट भेजी। यह सूचना साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के जरिए दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ भारतीय यूजर बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी रिपोर्ट में कमल लोब...




