Thursday, November 6

इंदौर में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का खुलासा: सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है। राज्य साइबर सेल ने बाल अश्लीलता (चाइल्ड पॉर्नोग्राफी) से जुड़े मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमल लोबानिया, निवासी इंदौर के रूप में हुई है।

राज्य साइबर सेल के अनुसार आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बालक-बालिकाओं से संबंधित प्रतिबंधित और अश्लील वीडियो डाउनलोड करता था और फिर उन्हें कई व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर करता था।

अमेरिका से आई थी रिपोर्ट

मामले का खुलासा तब हुआ जब अमेरिका की कंपनी मेटा इंक (फेसबुक/इंस्टाग्राम) ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के माध्यम से राज्य साइबर सेल को एक रिपोर्ट भेजी। यह सूचना साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के जरिए दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ भारतीय यूजर बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी रिपोर्ट में कमल लोबानिया का नाम भी शामिल था।

साइबर सेल ने की त्वरित कार्रवाई

राज्य साइबर सेल की इंस्पेक्टर अंजू पटेल के नेतृत्व में एएसआई रामप्रकाश बाजपेई और आर रमेश भिड़े की टीम ने तकनीकी जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कमल ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से फेसबुक और इंस्टाग्राम के कुछ गुप्त ग्रुपों से जुड़ा हुआ था, जहां इस तरह के अश्लील वीडियो शेयर किए जाते थे।

मोबाइल और सिम कार्ड जब्त

पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया है, जिनका इस्तेमाल इस अपराध में किया गया था। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश करने के बाद इंदौर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

ऑनलाइन नेटवर्क की जांच जारी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कई महीनों से इन ग्रुपों के माध्यम से सैकड़ों लोगों तक प्रतिबंधित वीडियो पहुंचा चुका है। राज्य साइबर सेल अब आरोपी के ऑनलाइन नेटवर्क, चैट रिकॉर्ड और संपर्कों की गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की हर गतिविधि आईटी एक्ट के तहत गंभीर अपराध है, जिसमें लंबी सज़ा और भारी जुर्माने का प्रावधान है।

Leave a Reply