
तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के चार सदस्य जबलपुर जा रहे थे, ट्राला चालक हादसे के बाद फरार
डिंडोरी: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। शाहपुरा थाना अंतर्गत अमरकंटक नेशनल हाईवे के ग्राम कोहनी देवरी के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े ट्राले से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि मृतक नॉन सिंह (28) अपनी पत्नी सरोज (22), भतीजी प्रिया (12) और रिश्तेदार चंपा बाई (19) के साथ जबलपुर जिले के शाहपुर ससुराल जा रहा था। रास्ते में कटंगी गांव के पास चंपा बाई साथ चलने के लिए बैठ गई थी। जब वे कोहनी देवरी पहुंचे, तभी सड़क किनारे खड़े ट्राले (क्रमांक MP 04 GB 2944) से बाइक जा टकराई।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना के बाद ट्राला चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्राला जब्त कर लिया है और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर खड़े भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।