Thursday, November 6

बिहार वोटिंग LIVE: लालू परिवार ने डाला वोट, तेजस्वी बोले – “14 नवंबर को आएगा बदलाव”

पटना | प्रतिनिधि
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच आज पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने परिवार सहित मतदान किया।

सुबह पटना के मतदान केंद्र पर लालू परिवार एकजुट नजर आया। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव और बहन मीसा भारती भी मतदान के लिए पहुंचीं। वोट डालने के बाद लालू यादव ने कहा –

“यह चुनाव बिहार में बदलाव लेकर आएगा। जनता महागठबंधन को आशीर्वाद देगी।”

“14 नवंबर को आएगा बदलाव” – तेजस्वी यादव

वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार की जनता मन बना चुकी है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की –

“14 नवंबर को बदलाव आएगा। बदलाव लाएं, नई सरकार बनाएं। यह चुनाव युवाओं, किसानों और गरीबों के अधिकार की लड़ाई है।”

तेजस्वी ने आत्मविश्वास जताया कि महागठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनाएगा। वहीं, मीसा भारती ने कहा –

“बिहार की जनता अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट दे रही है। यह चुनाव एक नए युग की शुरुआत है।”

राबड़ी देवी की अपील – महिलाएं और युवा करें मतदान

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने महिलाओं और युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा –

“घर से निकलकर मतदान करें, यही आपका अधिकार और भविष्य दोनों है। बिहार की जनता इस बार बदलाव जरूर लाएगी।”

राबड़ी देवी ने मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की जनता अब विकास चाहती है और महागठबंधन ही इसे साकार करेगा।

तेज प्रताप यादव रहे अनुपस्थित

मतदान के दौरान परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मौजूद नहीं थे। वे इस बार अपने दम पर चुनाव मैदान में हैं। इस पर राबड़ी देवी ने कहा –

“तेज प्रताप मेरे बेटे हैं। दोनों बेटों को मेरी शुभकामनाएं हैं। मैं चाहती हूं कि दोनों अच्छा करें और जनता का आशीर्वाद मिले।”

बदलाव की ओर बढ़ता बिहार

बिहार में पहले चरण के मतदान के साथ ही चुनावी माहौल चरम पर है। सुबह से ही विभिन्न जिलों में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। महागठबंधन और एनडीए दोनों ही गठबंधन मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

लालू परिवार के मतदान के बाद अब सभी की निगाहें 14 नवंबर की मतगणना पर टिक गई हैं, जब यह तय होगा कि क्या वाकई बिहार में बदलाव की आंधी चलेगी या सत्ता फिर उसी दिशा में लौटेगी।

Leave a Reply