इश्क-विश्क में पड़ गया है बच्चा? इन 3 तरीकों से पेरेंट्स संभालें सिचुएशन, नहीं बिगड़ेंगे हालात
बच्चों की परवरिश एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है, और जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, उनकी भावनाएं और रिश्ते भी बदलने लगते हैं। खासकर जब बच्चे किशोरावस्था में कदम रखते हैं, तो उनका प्यार, इश्क और मोहब्बत की दुनिया में एंट्री होती है। ऐसे में अगर आपके बच्चे को किसी पर क्रश हो जाए तो यह परिस्थिति आपको भी संभालने में मुश्किल महसूस हो सकती है। परंतु पेरेंटिंग कोच शिवानी कुदवा के अनुसार, इस सिचुएशन को समझदारी से हैंडल करना बहुत जरूरी है। आइए जानें, पेरेंट्स को किस तरह से बच्चों के पहले क्रश को संभालना चाहिए।
1. ओवररिएक्ट बिल्कुल न करें
पेरेंटिंग कोच शिवानी का कहना है कि बच्चों को क्रश होने पर पेरेंट्स को तुरंत ओवररिएक्ट करने से बचना चाहिए। बच्चों पर चीखना-चिल्लाना या डांटना स्थिति को और बिगाड़ सकता है। जब पेरेंट्स शांत और समझदारी से प्रतिक्रिया देंगे, तो बच्चा अपनी भावनाओं को सहजता से समझ प...









