Thursday, November 6

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने RBL बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी, दो साल में 62.5% मुनाफा कमाया

मुंबई: आनंद महिंद्रा की अगुवाई वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने RBL बैंक में अपनी पूरी 3.53% हिस्सेदारी बेच दी है। इस बिक्री का सौदा 678 करोड़ रुपये में हुआ, जिससे कंपनी को अपने निवेश पर 62.5% का लाभ हुआ।

निवेश और मुनाफा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने करीब दो साल पहले, 26 जुलाई 2023, RBL बैंक में अपनी हिस्सेदारी खरीदी थी। उस समय कंपनी ने इसमें 417 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अब इस हिस्सेदारी को बेचने से कंपनी को निवेश पर भारी लाभ हुआ।

M&M के मैनेजिंग डायरेक्टर अनीश शाह ने बताया था कि कंपनी RBL बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.9% से अधिक बढ़ाने का कोई इरादा नहीं रखती, लेकिन निवेश से बैंकिंग सेक्टर को बेहतर समझने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि यह निवेश लगभग 40,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी के लिए वैल्यू बढ़ाने में भी सहायक रहा।

शेयर मार्केट पर प्रभाव

इस खबर के बाद BSE पर M&M के शेयर 1.84% चढ़कर 3,647.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, RBL बैंक के शेयर भी 1.06% बढ़कर 327.45 रुपये पर पहुँच गए।

सारांश

  • कंपनी: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
  • बैंक: RBL Bank
  • हिस्सेदारी: 3.53%
  • खरीद मूल्य: 417 करोड़ रुपये (26 जुलाई 2023)
  • बिक्री मूल्य: 678 करोड़ रुपये
  • मुनाफा: 62.5%

इस कदम से M&M ने अपने निवेश पोर्टफोलियो में रणनीतिक लाभ हासिल किया और बैंकिंग सेक्टर में अपनी समझ को मजबूत किया।

Leave a Reply