गिरते बाजार में बड़ी छलांग: सरकार से मिला 2,100 करोड़ का ऑर्डर, भारत डायनामिक्स का शेयर 7% उछला
नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट के माहौल के बीच सरकारी रक्षा कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर ने जोरदार प्रदर्शन किया। सेंसेक्स 400 से अधिक अंकों की गिरावट में रहा, लेकिन BDL का शेयर 7.2% उछलकर ₹1,628.60 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। तेजी के इस उछाल का बड़ा कारण कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला ₹2,095.70 करोड़ का अहम ऑर्डर है।
कंपनी भारतीय सेना को इनवार एंटी-टैंक मिसाइल की सप्लाई करेगी। पूरी डिलीवरी 3 साल की अवधि में पूरी की जाएगी।
Q2 के शानदार नतीजों ने बढ़ाया निवेशकों का भरोसा
सितंबर तिमाही में BDL के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे।
कंपनी का मुनाफा 123 करोड़ से बढ़कर 216 करोड़ रुपये हो गया — 76.2% की जोरदार वृद्धि।
रेवेन्यू दोगुना होकर 1,147 करोड़ रुपये हो गया — 110.6% की बढ़ोतरी।
EBITDA 90% उछलकर 188 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हालांकि EBITDA मार्जिन 170 बेसिस ...









