Monday, December 1

Medical Jobs 2025: नर्सिंग उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, TN MRB में 2100+ पदों पर भर्ती शुरू

नई दिल्ली। नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। तमिलनाडु मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN MRB) ने 2147 पदों पर ANM/विलेज हेल्थ नर्स (VHN) की बड़ी भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 24 नवंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

यह भर्ती खासतौर पर नर्सिंग ट्रेनिंग प्राप्त महिलाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जिसके माध्यम से सरकारी स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका मिलेगा। पहले 2023 में जारी इस भर्ती में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है, हालांकि वे अपने पुराने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

भर्ती की मुख्य विशेषताएं

विवरणजानकारी
भर्ती निकायतमिलनाडु मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN MRB)
पद का नामANM / विलेज हेल्थ नर्स
कुल पद2147
योग्यता12वीं पास + ANM कोर्स
आयु सीमा18 से 42 वर्ष (आरक्षित वर्गों को छूट)
सैलरी₹19,500 – ₹62,000 (पे लेवल 8)
चयन प्रक्रियामेरिट बेस्ड
आवेदन की अंतिम तिथि14 दिसंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइटwww.mrb.tn.gov.in

योग्यता: कौन कर सकता है आवेदन?

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकंडरी (10+2) पास किया हो।
  • ANM या मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर्स (महिला) ट्रेनिंग कोर्स पूरा होना चाहिए।
  • तमिलनाडु नर्सेस एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

सेलेक्शन प्रोसेस: ऐसे होगा चयन

महिला उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट बेस्ड होगा।
अंकों का विभाजन इस प्रकार तय किया गया है—

  • सर्टिफिकेट/डिप्लोमा – 50%
  • HSC/PUC – 30%
  • SSLC/10वीं – 20%

आवेदन कैसे करें?

  1. www.mrb.tn.gov.in पर जाएं।
  2. Online Registration’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना नाम भरकर ANM/VHN पद का चयन करें।
  4. सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  5. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही दर्ज करें।
  6. पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें।
  7. आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

आवेदन शुल्क

  • SC / SCA / ST / DAP (PH) / DW उम्मीदवार: ₹300
  • अन्य सभी उम्मीदवार: ₹600

इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी, नोटिफिकेशन PDF और ऑनलाइन आवेदन लिंक के लिए TN MRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सरकारी नर्सिंग नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। समय रहते आवेदन करें और स्वास्थ्य विभाग में अपनी जगह सुनिश्चित करें।

Leave a Reply