
सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले के मझगवां में शनिवार रात एक भव्य शादी समारोह अचानक बवाल में बदल गया। रीवा से आई बारात के साथ शुरू हुई रमेश साहू और गायत्री साहू की शादी सात फेरों के करीब थी, कि दूल्हे की पूर्व प्रेमिका क्रांति अचानक मंडप में पहुंच गई और तस्वीरों व सबूतों के साथ हंगामा मचा दिया।
क्रांति ने दूल्हे रमेश पर अपना हक जताते हुए मंडप में मौजूद सभी लोगों के सामने अपने और दूल्हे के निजी संबंधों के प्रमाण पेश किए। यह देख दुल्हन और उसके परिवार की खुशी पल भर में चिंता और आक्रोश में बदल गई।
पुलिस ने किया मामले की जांच शुरू
हंगामे की सूचना पर मझगवां पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों तक सुलह की कोशिश की। हालांकि, वधू पक्ष ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और दूल्हे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।
शादी टूटने के बाद दुल्हन सहित वधू पक्ष के लोग रात में ही मझगवां थाने पहुंचे और दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। वधू पक्ष ने कहा कि शादी की तैयारियों में लाखों रुपए खर्च हुए और समाज में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची, जिसका पूरा हर्जाना दूल्हे पक्ष से दिलाया जाए। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।