
चंडीगढ़/रोहतक: हरियाणा के दिवंगत एडीजीपी रैंक के IPS पूरन कुमार के सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। रोहतक पुलिस ने उनके गनर सुशील कुमार के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों के साथ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है।
मामला तब सामने आया जब एक शराब व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई कि सुशील ने आईपीएस के नाम का इस्तेमाल कर पैसे की मांग की थी। पुलिस ने इसी शिकायत के आधार पर सुशील को अरेस्ट किया था। इस गिरफ्तारी के बाद ही पूरन कुमार ने आत्महत्या की थी।
चार्जशीट में पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सएप कॉल लॉग और लेन-देन से जुड़े डिजिटल ट्रेल्स को मुख्य सबूत के रूप में पेश किया है। रिपोर्ट के अनुसार, सुशील कथित तौर पर विवादों या लंबित शिकायतों में शामिल लोगों को टारगेट करता था और उनके मामलों में मदद करने या कार्रवाई प्रभावित करने के एवज में पैसे मांगता था।
पूरे मामले की पृष्ठभूमि यह है कि IPS अधिकारी पूरन कुमार ने गनर सुशील के अरेस्ट होने के बाद फाइनल नोट में जातिगत प्रताड़ना और भ्रष्टाचार के झूठे आरोपों का हवाला देते हुए सुसाइड की बात कही थी। उस समय उनकी पत्नी नायब सैनी जापान दौरे पर थीं और तुरंत लौट आई थीं।
चार्जशीट के अनुसार, सुशील कुमार को 2021 में पूरन कुमार के साथ टेम्पररी ड्यूटी पर तैनात किया गया था, लेकिन बिना किसी औपचारिक आदेश के वह सीनियर IPS अधिकारी के करीब बने रहे। सुशील पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट, 1988 और BNS, 2023 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।