
रायपुर, 18 मार्च (एसडी न्यूज़ एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में विकास कार्यों तथा नक्सल उन्मूलन को लेकर विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री के साथ राज्य के समग्र विकास को लेकर बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस्तर क्षेत्र के विकास के लिए ‘मास्टर प्लान’ का खाका प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस मास्टर प्लान में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, उद्योगों और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा शामिल है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य में जारी विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति और नक्सल उन्मूलन के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.