
खरगोन/इंदौर: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में जादू-टोने के नाम पर की गई ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को 3 लाख रुपये देकर 12 करोड़ बनाने का लालच दिया गया, लेकिन लेडी तांत्रिक, उसका लिव-इन पार्टनर और एक धोबी बाबा मटका लेकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आरोपी और उनकी भूमिका
खरगोन कोतवाली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हैं:
- नेहा शर्मा उर्फ सपना बिल्लौरे, इंदौर की लेडी तांत्रिक और माइक्रो फाइनेंस ऑफिस में कर्मचारी
- ऋतिक कंगाली, इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े नेहा के लिव-इन पार्टनर
- शेख रहमान उर्फ गोविंद महाराज, देवास जिले के धोबी
इस मामले में ड्राइवर असलम उर्फ कालू अभी भी फरार है। आरोपियों की कार भी जब्त कर ली गई।
ठगी का पूरा खेल
पीड़ित विक्की राठौड़, जो बैंक में क्रेडिट कार्ड आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं, जादू-टोने में गहरी आस्था रखते थे। आरोपियों ने उन्हें कहा कि अगर वे 3 लाख रुपये देंगे तो मटका जादू से 3 करोड़ से भर जाएगा। विक्की ने मटका, लाल कपड़ा, अगरबत्ती, फूल-मिठाई सहित 3 लाख रुपये मटके में डाल दिए। इसके बाद उन्हें श्मशान घाट जाने और मंत्र जपने को कहा।
मटका समेत आरोपी फरार
जैसे ही विक्की श्मशान गया, आरोपियों ने मटका और पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने CCTV फुटेज और गाड़ी का नंबर ट्रेस कर 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस का कहना
पुलिस ने बताया कि नेहा और ऋतिक छह साल से लिव-इन रिलेशन में हैं। तीसरे आरोपी गोविंद महाराज धोबी का काम करता है। आरोपी विक्की के विश्वास का फायदा उठाकर उसे ठगा।