
नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान जनता से मुलाकात की और सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। आम लोगों की तरह सड़कों पर घूमते हुए सीएम धामी अचानक बाजार क्षेत्र में पहुंच गए, जहाँ उन्होंने न केवल लोगों से बातचीत की बल्कि एक चाय की दुकान पर रुककर स्वयं चाय भी बनाई। उनके इस सरल और सहज अंदाज से लोग काफी उत्साहित दिखाई दिए।
सीएम धामी सुबह-सुबह मल्लीताल खारी बाजार से होते हुए नैना देवी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मानस खंड माला मिशन के तहत मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण और रख-रखाव कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की जानकारी भी अधिकारियों से ली।
खारी बाजार में दीवारों पर बनाई जा रही म्यूरल आर्ट ने भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। दीवारों पर उत्तराखंड की पारंपरिक कला और लोक संस्कृति को उकेरे जाने पर उन्होंने कलाकारों की सराहना की और स्थानीय लोगों से प्रतिक्रिया जानी।
जनता के बीच अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री को देखकर लोग हैरान रह गए। कई लोगों ने उनसे अपनी समस्याएँ साझा कीं, जिन पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसी दौरान एक चाय की दुकान पर रुककर सीएम धामी ने स्वयं चाय बनाई और वहां मौजूद लोगों को भी परोसी।
सीएम धामी अक्सर ऐसे औचक और अनौपचारिक दौरों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वह देहरादून सचिवालय के सामने बने बस स्टैंड पर पहुंचे थे, जहां गंदगी देखकर उन्होंने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई की थी। इसके अलावा पूर्व में बस में सफर कर रही एक महिला से बातचीत के बाद वह काफी चर्चा में रहे थे।
सुबह के इस अप्रत्याशित दौरे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के सादगीपूर्ण और जनसंपर्ककारी रवैये की झलक दिखाई, जिसे स्थानीय लोगों ने सराहा।