
मुंबई: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले से पहले घरवालों के बीच टिकट-टू-फिनाले टास्क हुआ, जिसमें चार सदस्य सबसे आगे निकलकर इस टिकट की दावेदारी हासिल करने में सफल रहे।
टास्क की थी प्रक्रिया
बिग बॉस ने गार्डन एरिया को फायर ओशन सेटअप में बदल दिया और दो लावा रेस ट्रैक तैयार किए। कंटेस्टेंट्स को अपने डायरेक्ट कॉम्पटीटर से तेज़ रेस लगाकर ट्रैक पार करना था। प्रत्येक राउंड में केवल दो कंटेस्टेंट्स ही दौड़ सकते थे, जबकि बाकी दो हेल्पर के रूप में मदद करते थे। कुल चार राउंड हुए, जिनमें विजेताओं को टिकट-टू-फिनाले की दावेदारी मिली।
टिकट-टू-फिनाले के दावेदार
- पहला राउंड: अशनूर कौर ने तान्या मित्तल को हराकर पहली दावेदारी हासिल की।
- दूसरा राउंड: प्रणित मोरे ने शहबाज को मात देकर दूसरा टिकट पाया।
- तीसरा राउंड: गौरव खन्ना ने मालती चाहर को हराकर तीसरा दावेदार बने।
- चौथा राउंड: फरहाना ने अमल मलिक को हराकर चौथा दावेदार बनने में सफलता पाई।
झगड़ा और भावुकता
टास्क के दौरान फरहाना और शहबाज के बीच बर्तन-ड्यूटी को लेकर जोरदार झगड़ा हुआ। फरहाना ने अपनी ड्यूटी से बचने की कोशिश की, जिस पर शहबाज ने उन्हें चेतावनी दी। इस बहस के दौरान फरहाना की एक प्लेट टूट गई, और उसका एक टुकड़ा पास खड़ी तान्या को लग गया, जिससे वह डरकर रोने लगी।
अगला कदम
इन चारों दावेदारों के बीच अब मुकाबला होगा और केवल एक ही घरवाला ग्रैंड फिनाले के टिकट-टू-फिनाले का अधिकारी बनेगा। इस टास्क ने दर्शकों को भी रोमांच और ड्रामा का भरपूर तड़का दिया।