Tuesday, November 25

‘तारक मेहता’ के गुरुचरण सिंह ‘सोढ़ी’ धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े, अवॉर्ड फंक्शन का किस्सा सुनाकर छलके आंसू

मुंबई: बॉलीवुड के ही-मन और लेजेंड अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने फिल्म और टीवी जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके जाने से हर कोई दुखी है और सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारे अपने प्यार और यादों का इजहार कर रहे हैं। इस बीच टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अभिनेता गुरुचरण सिंह ‘सोढ़ी’ ने रोते-बिलखते हुए धर्मेंद्र को याद किया और उनके साथ बिताए खास पल साझा किए।

सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट
सोढ़ी ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में कहा, “धर्मेंद्र पाजी, प्यार करने वाली लेजेंड, सबसे प्यारे, हमेशा सबसे प्यार से मिलने वाले। उनका दिल बहुत बड़ा था। हम आपसे प्यार करते हैं और आपको याद करेंगे। वाहेगुरु जी आशीर्वाद, रब राखा जी।”

अवॉर्ड फंक्शन का यादगार किस्सा
सोढ़ी ने बताया कि एक अवॉर्ड फंक्शन में जब उन्होंने पहली बार धर्मेंद्र को देखा, तो वह किसी और से बात कर रहे थे। सोढ़ी उनके पास पैर छूकर चले गए, लेकिन धर्मेंद्र ने पीछे से आवाज दी और उन्हें अपनी तरफ बुलाया। सोढ़ी कहते हैं, “मैं बिल्कुल शॉक्ड था, बहुत खुश हुआ। वे बहुत प्यारे थे।”

धर्मेंद्र का प्यार सबके लिए प्रेरणा
सोढ़ी आगे कहते हैं, “धर्मेंद्र पाजी की वजह से सनी पाजी, बॉबी पाजी, करण और राजवीर पाजी से प्यार हो गया। उनका प्यार और स्नेह सभी के साथ जुड़ाव का कारण बना। वाहेगुरु, उनके परिवार को शक्ति दें।”

धर्मेंद्र का निधन
बता दें कि धर्मेंद्र ने 24 नवंबर 2025 को मुंबई में अपने घर पर आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में हुआ, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए। 89 वर्षीय धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे।

Leave a Reply