
मुंबई: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। 7 दिसंबर को होने वाले फिनाले से पहले घरवालों के बीच नॉमिनेशन टास्क में नया ड्रामा देखने को मिला। टास्क के दौरान तान्या मित्तल की हरकतों पर नाराज मालती चाहर ने उन पर हाथ उठा दिया।
नॉमिनेशन टास्क का ड्रामा
शो के प्रोमो में दिखाया गया कि घरवालों को नॉमिनेशन के लिए एक-दूसरे के चेहरे पर स्टैम्प लगाने थे। इस दौरान तान्या ने मालती का नाम लिया और शॉर्टकट लेते हुए स्टैम्प उनके होंठ पर लगा दिया। इस पर मालती भड़क उठीं और गुस्से में तान्या को थप्पड़ मार दिया। इस घटना ने घर में तहलका मचा दिया।
घरवालों और दर्शकों की प्रतिक्रिया
घरवालों के बीच इस घटना ने शॉक और हंगामा पैदा कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इसे मजाक में देखा तो कुछ ने कहा कि तान्या ने पहले ही कहा था कि वह मालती से भिड़ेंगी। कुछ दर्शकों ने मजाकिया अंदाज में कहा, “थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है।”
फिनाले की राह
अब घर में केवल 8 सदस्य बचे हैं, और इन नॉमिनेशन के आधार पर तय होगा कि कौन फिनाले से पहले बाहर होगा। इस टास्क ने दर्शकों को शो में रोमांच और ड्रामा का भरपूर तड़का दिया है।