
दुबई: दुबई एयरशो में भारतीय तेजस लड़ाकू विमान के हादसे में विंग कमांडर नमांश स्याल की दुखद मौत के बावजूद शो जारी रखने को लेकर सवाल उठ रहे थे। अब आयोजकों ने इस पर सफाई दी है।
दुबई एयरशो के सोशल मीडिया हैंडल पर बयान जारी कर कहा गया कि नमांश स्याल की अचानक मृत्यु के बावजूद कार्यक्रम को जारी रखने का फैसला उनके एविएशन के प्रति जुनून और योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया। आयोजन समिति ने बताया कि शो को जारी रखने का निर्णय टीम से सलाह-मशविरा करके लिया गया था।
आयोजकों ने कहा, “घटना के बाद आखिरी डिस्प्ले उनके सम्मान में किया गया। शनिवार को उनके जीवन और योगदान को सम्मान देने के लिए एक फॉर्मल सर्विस रखी गई।” साथ ही, उन्होंने अपने संवेदनाएं नमांश स्याल के परिवार, भारतीय वायुसेना और सभी प्रभावित लोगों के प्रति जताई।
हादसे का विवरण
शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2:10 बजे अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ। नमांश स्याल का तेजस एयरक्राफ्ट प्रदर्शन के दौरान जमीन पर गिर गया और आग के गोले में तब्दील हो गया। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि पायलट को विमान से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। तेजस एयरक्राफ्ट आठ मिनट के डिस्प्ले के लिए शेड्यूल किया गया था, लेकिन दुर्घटना चौथे मिनट में हुई।
दुबई एयरशो की ओर से पहले ही शनिवार को नमांश स्याल के परिवार और भारतीय वायुसेना के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई थीं।
आयोजकों ने स्पष्ट किया कि शो को रोकने के बजाय इसे जारी रखने का उद्देश्य पायलट की भविष्य पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और उनके साहस को सम्मान देना था।