Tuesday, November 25

ना महंगी क्रीम, ना पार्लर फेशियल! सिर्फ 10 रुपये में बनाएं ग्लोइंग स्किन का राज, सिंघाड़े से मिलेगा हजारों रुपये वाला निखार

नई दिल्ली। सर्दियों के शुरू होते ही त्वचा पर ड्राईनेस, रूखापन और बेजानपन नजर आने लगता है। ऐसे में लोग महंगी क्रीम, सीरम और पार्लर फेशियल पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। हालांकि, अब बिना ज्यादा खर्च किए भी त्वचा को चमकदार और हेल्दी बनाया जा सकता है। बाजार में सिर्फ 10 रुपये में मिलने वाला मौसमी फल सिंघाड़ा इस समय प्राकृतिक ब्यूटी के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि सिंघाड़े में नेचुरल हाइड्रेशन, एंटी-एजिंग गुण, विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को निखार देने के साथ-साथ उसे अंदर से पोषण प्रदान करते हैं। इसी कारण सोशल मीडिया पर सिंघाड़ा फेस मास्क तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

सिंघाड़े से बनाएं तीन असरदार फेस मास्क

1. सिंघाड़ा और बेसन फेस मास्क

  • 4-5 सिंघाड़े छीलकर पेस्ट बनाएं
  • इसमें बेसन और शहद मिलाएं
  • अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं

यह मास्क त्वचा की गंदगी हटाकर स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

2. सिंघाड़ा और कॉफी फेस मास्क

  • सिंघाड़े का पेस्ट तैयार करें
  • इसमें कॉफी पाउडर और कच्चा दूध मिलाएं

यह मिश्रण चेहरे पर नैचुरल ब्राइटनेस लाने में मदद करता है और टैनिंग कम कर सकता है।

3. सिंघाड़ा और मसूर दाल फेस मास्क

  • मसूर दाल आधे घंटे भिगोकर पीस लें
  • सिंघाड़े के पेस्ट में दाल मिलाएं
  • गुलाब जल डालकर मिश्रण तैयार करें

यह पैक डेड स्किन सेल्स हटाकर त्वचा को क्लीन और ग्लोइंग बनाता है।

कैसे लगाएं फेस मास्क?

  • चेहरे को अच्छी तरह साफ करें
  • मास्क पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं
  • 25 मिनट बाद सामान्य पानी से धो लें
  • हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें

स्किन के लिए सिंघाड़े के फायदे

  • नेचुरल हाइड्रेशन प्रदान करता है
  • झुर्रियों और उम्र के निशान कम करने में मददगार
  • त्वचा को ग्लोइंग और नरम बनाता है
  • एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर

इस सस्ते और प्राकृतिक नुस्खे से बिना किसी केमिकल या पार्लर ट्रीटमेंट के त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाया जा सकता है। इसलिए इस सर्दी सीजन में महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय सिंघाड़े का यह घरेलू उपाय कारगर साबित हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य उपयोग के लिए है। किसी भी तरह की स्किन समस्या होने पर विशेषज्ञ से सलाह लेना आवश्यक है।

Leave a Reply