Tuesday, November 25

देश की एक बेटी चूकी, अब दूसरी बनाएगी इतिहास? 80 देशों को पछाड़ने जापान पहुंचीं नागपुर की रूश सिंधु, बार्बी जैसी खूबसूरती पर फिदा हुआ दुनिया का दिल

नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स 2025 के फिनाले में राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा भले ही टॉप-30 में जगह बनाकर पेजेंट से बाहर हो गई हों, लेकिन भारत की उम्मीदें अब खत्म नहीं हुई हैं। अब पूरी नजरें नागपुर की बेटी रूश सिंधु पर टिक गई हैं, जो मिस इंटरनेशनल 2025 में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

मिस इंडिया इंटरनेशनल 2025 का ताज जीतने के बाद रूश इस समय जापान में हैं, जहां 27 नवंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में उनका मुकाबला 80 देशों की ब्यूटी क्वीन से होगा। फिनाले से पहले ही रूश अपने स्टाइल और ग्रेस से हर इवेंट में लोगों का दिल जीत रही हैं।

प्रीलिमिनरी राउंड में बार्बी लुक से मचाया धमाल

फिनाले से पहले हुए प्रीलिमिनरी कॉम्पिटिशन में रूश ने ऐसा लुक अपनाया कि सभी की निगाहें उन पर थम गईं। सिल्वर सेक्विन और बीड्स से सजा हुआ उनका चमकदार गाउन बिल्कुल बार्बी जैसा नजर आया।

उनके पोज, आत्मविश्वास और ग्लैमरस अंदाज ने मंच पर उन्हें सबसे अलग दिखाया। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

वियतनाम के डिजाइनर ने किया खास गाउन डिजाइन

यह गाउन वियतनाम के मशहूर डिजाइन लेबल Nhà Mốt 9192 द्वारा तैयार किया गया है।

  • स्किन टोन फैब्रिक पर शानदार बीड्स वर्क
  • कॉर्सेट स्टाइल अपर पोर्शन
  • फ्लेयर स्कर्ट और ट्रेल
  • थाई-हाई स्लिट से ग्लैमर का तड़का

गाउन का बॉडी-फिटेड डिजाइन रूश के फिगर को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करता है।

गाउन की खास डिटेल्स ने बढ़ाया आकर्षण

  • स्ट्रैपलेस डिजाइन
  • क्रिस्टल बीड्स वाली हाइलाइट नेकलाइन
  • हाथों पर तीन लेयर बीड्स का स्लीव इफेक्ट
  • वेस्ट साइड पर कट-आउट स्टाइल बीड्स पैटर्न
  • स्कर्ट पर सितारा वर्क और बीड्स लाइनिंग

इन सभी डिटेल्स ने गाउन में ड्रामा और एलीगेंस दोनों जोड़ दिए।

जूलरी और स्टाइलिंग पर भी छाया असर

नेकलेस पहनने की बजाय रूश ने ड्रेस के साथ डिजाइन किया गया
स्टेटमेंट नेकपीस चुना, जिसमें क्रिस्टल ड्रॉप्स और बीड्स लगे थे।
इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स और वैवी खुले बालों ने उनके लुक को परफेक्ट बार्बी वाइब दी।

फैंस की उम्मीदें चरम पर

मिस यूनिवर्स में मनिका के बाहर होने के बाद अब पूरा देश रूश से उम्मीद लगाए बैठा है कि वह भारत के लिए ताज जीतकर लौटें।
उनकी खूबसूरती, आत्मविश्वास और स्टाइलिश प्रेजेंटेशन ने उन्हें दावेदारों की सूची में मजबूत स्थान दिलाया है।

अब देखना यह होगा कि क्या रूश सिंधु 80 देशों को पछाड़कर इंटरनेशनल सुंदरी का ताज भारत के नाम कर पाती हैं या नहीं।
पूरे देश की नजरें 27 नवंबर के फिनाले पर टिकी हैं।

Leave a Reply