
सिवान। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, नेताओं के भाषणों में जोश और तंज का पारा भी चढ़ता जा रहा है। रविवार को जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “पप्पू-टप्पू” का जिक्र कर माहौल गरमाया था, वहीं सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सिवान में एनडीए की चुनावी सभा के दौरान “अंजा, पंजा और गंजा” की एंट्री करा दी।
सभा में गडकरी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा —
“आप ऐसा तीर छोड़िए कि सबकी दुकान बंद हो जाए… अंजा, पंजा, गंजा — सब हवा में उड़ जाएं!”
गडकरी के इस बयान पर सभा में ठहाके गूंज उठे और माहौल चुनावी जोश से भर गया।
किसानों को बताया ‘ऊर्जादाता’
गडकरी ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के विकास की असली ताकत है। उन्होंने कहा —
“बिहार के किसान अब सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बनेंगे। यहां की चीनी मिलों से इथेनॉल बनाकर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं।”
उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली में ऐसी टोयोटा कार है जो इथेनॉल से चलती है — और यह इथेनॉल किसानों के उत्पाद से ही बनता है। “बिहार की सड़कों को अमेरिका जैसा बनाएंगे”
गडकरी ने कहा कि बिहार में करीब 5 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है।
“राजद के शासन में सड़कों की हालत बदहाल थी, लेकिन नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है। अगर जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को मौका देगी, तो बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी।”
उन्होंने कहा कि अपने 11 साल के कार्यकाल में उन्होंने जो कहा, उसे पूरा किया — और बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना उनका संकल्प है।
गडकरी के जोशीले भाषण और ‘अंजा, पंजा, गंजा’ जैसे व्यंग्यात्मक तीर ने चुनावी माहौल में नई ऊर्जा भर दी है। अब देखना यह होगा कि यह तीर सियासी निशाने पर कितना असर दिखाता है।