
नई दिल्ली (एसडी न्यूज़ एजेंसी) : देशभर में पत्रकारिता के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के उद्देश्य से SD न्यूज एजेंसी ने 1,00,000 पत्रकार तैयार करने की योजना बनाई है। इस पहल के तहत सभी पत्रकारों को Luniya Vinayak Group of Companies द्वारा स्कॉलरशिप पर Sachcha Dost Professional Education के माध्यम से 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा, जिसमें पत्रकारिता के वास्तविक मूल्यों और महत्व को सिखाया जाएगा।
पत्रकारिता के मूल्यों को समझाने पर विशेष जोर
Luniya Vinayak Group of Companies के चेयरमैन एवं SD न्यूज एजेंसी के प्रधान संपादक विनायक अशोक लुनिया ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ऐसे पत्रकारों का समूह तैयार करना है, जो पत्रकारिता के असली स्वरूप को प्रस्तुत करें और निष्पक्ष एवं तथ्यपूर्ण खबरें जनता तक पहुंचाएं।
निःशुल्क सदस्यता और डिजिटल मीडिया को समर्थन
विनायक लुनिया ने आगे बताया कि SD न्यूज एजेंसी देशभर के छोटे और मध्यम अखबारों को निःशुल्क सदस्यता प्रदान करेगी। साथ ही डिजिटल न्यूज़ पोर्टलों को ऑटोमेटिक न्यूज पब्लिकेशन सिस्टम से जोड़ने के लिए किफायती शुल्क पर सदस्यता दी जाएगी, जिससे वे विश्वसनीय समाचारों का प्रकाशन कर सकें।
5000 से अधिक हिंदी अखबारों और 10,000 न्यूज पोर्टलों तक पहुंचेगी खबरें
SD न्यूज एजेंसी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि वह देशभर के 5000 से अधिक हिंदी अखबारों और 10,000 से अधिक न्यूज पोर्टलों को समाचार सेवा प्रदान करेगी। यह कदम देश में स्वतंत्र और विश्वसनीय पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक पहल साबित होगा।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.