Tuesday, November 4

मध्यप्रदेश का गौरव बना धार का बेटा मुकुंद – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

जबलपुर, 03 नवम्बर, 2025

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले के धामनोद निवासी मुकुंद आगीवाल को चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा में देशभर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुकुंद आगीवाल ने यह सिद्ध कर दिखाया है कि लगन, परिश्रम और संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि मुकुंद एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, जिनके पिता स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं, फिर भी सीमित संसाधनों में रहकर मुकुंद ने मेहनत के बल पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुकुंद की सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। यह सफलता उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो कठिन परिस्थितियों में भी बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।

डॉ. यादव ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे मुकुंद की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लें और अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा से देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।

Leave a Reply