Saturday, November 22

गुजरात में SIR प्रक्रिया के दौरान महिला कर्मचारी की मौत, एक दिन पहले BLO ने किया था सुसाइड

वडोदरा/अहमदाबाद: गुजरात में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के दौरान दुखद घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। वडोदरा जिले से मिली खबर के अनुसार, BLO की सहायक महिला कर्मचारी उषाबेन सोलंकी की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले राज्य में दो BLO की जान जा चुकी थी। एक दिन पहले गिर सोमनाथ जिले में एक BLO ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। 40 वर्षीय शिक्षक अरविंद वढेर ने सुसाइड नोट में लिखा था कि “मैं अब और SIR का काम नहीं कर सकता।”

फॉर्म की चेकिंग के दौरान हादसा:
जानकारी के अनुसार, वडोदरा शहर के सयाजीगंज स्थित प्रताप विद्यालय में वोटर लिस्ट के फॉर्म चेकिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान BLO वैशालीबेन पटेल की सहायक के तौर पर काम कर रही उषाबेन सोलंकी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। तेज धूप में लगातार खड़े रहकर काम करने और बढ़ते प्रेशर के कारण उन्हें चक्कर आया। साथियों ने तुरंत फर्स्ट एड देने की कोशिश की, फिर उन्हें रिक्शे में डालकर पास के स्थान पर ले जाया गया और 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस से सयाजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

डॉक्टर भी नहीं बचा पाए जान:
डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन पूरी कोशिशों के बावजूद उषाबेन की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की सूचना मिलते ही उनका परिवार अस्पताल पहुंचा, जहां गमगीन माहौल बन गया।

कर्मचारियों में नाराज़गी और चिंता:
उषाबेन सोलंकी की दुखद मौत ने अन्य कर्मचारियों में नाराज़गी और चिंता की भावना पैदा कर दी है। वडोदरा जिला प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Leave a Reply