Saturday, November 22

हमीरपुर: भाजपा नेता प्रीतम सिंह समेत चार पर FIR, 27 नवंबर को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और हवाई फायरिंग के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई। हालांकि, प्रीतम सिंह के लापता होने के मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में 27 नवंबर को होगी।

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के राठ कस्बे निवासी प्रीतम सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। उनकी लोधी बिरादरी पर राठ विधानसभा क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। प्रीतम सिंह चार बार आम चुनाव लड़ चुके हैं और उनके नाम पेट्रोल पंप समेत कई प्रतिष्ठान हैं।

घटना का क्रम:
पिछले माह 18 अक्टूबर की रात, महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र निवासी नरेश वर्मा अपने मित्रों के साथ कार से राठ लौट रहे थे। रास्ते में भाजपा नेता के पेट्रोलपंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान पेमेंट को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ने पर मारपीट हुई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भाजपा नेता प्रीतम सिंह समेत दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। समझौते के बाद अगले दिन सभी को छोड़ दिया गया।

लापता होने का मामला:
19 अक्टूबर से प्रीतम सिंह लापता हैं। उनके परिजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके भाई अधिवक्ता वीर सिंह राजपूत का कहना है कि पेट्रोलपंप पर हुई मारपीट के बाद पुलिस ने नेता को कोतवाली में रखा और तभी से वह लापता हैं।

हाईकोर्ट की कार्रवाई:
भाजपा नेता प्रीतम सिंह के लापता होने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने पुलिस को उन्हें पेश करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की सुनवाई 27 नवंबर को होगी।

अदालत ने आदेश दिया FIR दर्ज करने का:
महोबा में एससीएसटी अदालत में नरेश वर्मा ने प्रीतम सिंह, राघवेन्द्र सिंह, पेट्रोलपंप मैनेजर ओमकार और सुरेंद्र समेत अन्य पर लाठी डंडे से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। अदालत ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply