Saturday, November 22

SIR के जरिए BJP 50-50 हजार वोट काटने की तैयारी में, अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को भी घेरा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की जीत वाले क्षेत्रों में भाजपा SIR (विशेष मतदाता पुनरीक्षण) के माध्यम से 50-50 हजार वोट काटने की तैयारी में है। अखिलेश ने इस कथित साजिश में चुनाव आयोग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया।

BLO सहयोग नहीं कर रहे: अखिलेश ने बताया कि कई क्षेत्रों में BLO चुनावी कार्यों में अपेक्षित सहयोग नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “सुबह ही एक विधायक ने फोन कर बताया कि उनके क्षेत्र में BLO अपने कर्तव्य से बच रहे हैं। वो बैठ जाते हैं और कहते हैं कि गलतियां निकालकर मिलेंगे।”

मतदाता सूची में मनमानी: सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि 2024 की हार के बाद भाजपा और चुनाव आयोग का सबसे अधिक फोकस उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर है। यहां INDIA गठबंधन की सीटों पर मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर कटौती की तैयारी चल रही है।

2022 का उदाहरण: अखिलेश ने याद दिलाया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी वोटरों के नाम जानबूझकर काटे गए थे, जिससे सपा को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि रामपुर लोकसभा उपचुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग के रोल पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क किया: अखिलेश यादव ने अपील की कि सभी लोग समय रहते अपनी वोटर लिस्ट सही कराएं, BLO से मिलकर नाम जोड़ें और किसी भी गड़बड़ी की तुरंत पार्टी कार्यालय को शिकायत भेजें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से वोटरों को हटाकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संवेदनशीलता और संघर्ष: अखिलेश ने कहा, “बीजेपी, प्रशासन और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद करती है, लेकिन हाल के अनुभवों ने भरोसा कमजोर किया है। हम इस मुद्दे पर सड़क से लेकर संवैधानिक संस्थाओं तक हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।”

Leave a Reply