
जबलपुर, 03 नवम्बर 2025
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने कहा है कि शासन की प्राथमिकताओं से जुड़े सभी प्रकरणों का संवेदनशीलता एवं तत्परता से निराकरण किया जाए। वे आज जिला कार्यालय में आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री रामप्रकाश अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड, सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। फील्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आगामी 15 नवम्बर को गैरीसन ग्राउंड में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि संभाग के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल होंगे, इसलिए सुरक्षा, यातायात, पेयजल, स्वच्छता और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण से संबंधित प्रस्तावों की सूची शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित किया जा सके।
साथ ही, पीडीएस दुकानों के हैंडओवर और संचालन से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि एसएसजी समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाए।
बैठक में खाद्यान्न वितरण, दुकानों का सत्यापन, संबल योजनाओं की अपील, समग्र ई-केवाईसी, कोदो-कुटकी पंजीयन, ई-टोकन, पीएम स्वनिधि और स्वरोजगार योजनाओं, छात्रावासों के निरीक्षण तथा सड़क मरम्मत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष रूप से कहा कि समग्र ई-केवाईसी और कोदो-कुटकी पंजीयन में अभियान चलाकर तेजी लाई जाए। उन्होंने पीडीएस दुकानों के सत्यापन और पेयजल आपूर्ति के कार्यों को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। पेयजल पाइपलाइन बिछाने में आ रही बाधाओं को विभागीय समन्वय से शीघ्र सुलझाने को कहा।
अंत में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों को चेताया कि लंबित प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन के मामलों का त्वरित निराकरण किया जाए ताकि जनता को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।