
नई दिल्ली। सेट कोलंबस स्कूल में दसवीं के छात्र की आत्महत्या के बाद अभिभावकों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में पैरेंट्स इकट्ठा हुए और आरोपित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। अभिभावकों का कहना है कि केवल सस्पेंशन पर्याप्त नहीं, स्कूल को संबंधित शिक्षकों को बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।
मैनेजमेंट पर आरोप—ना संवाद, उल्टा धमकी
प्रदर्शन कर रहे पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए।
उनका कहना है—
- चर्चा के लिए कोई भी अधिकारी बाहर नहीं आया
- स्टूडेंट्स को चेतावनी दी गई कि प्रदर्शन में दिखे तो टीसी जारी कर दी जाएगी
अभिभावकों के अनुसार यह रवैया दुखद और असंवेदनशील है।
चार टीचर्स सस्पेंड, पैरेंट्स असंतुष्ट
गुरुवार देर रात स्कूल ने उन चार शिक्षकों को निलंबित किया जिनका नाम FIR में दर्ज है।
इसके बावजूद पैरेंट्स का प्रदर्शन जारी है।
शनिवार शाम इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाले जाने की तैयारी है।
DOE ने मांगी 3 दिन में रिपोर्ट
यह घटना मंगलवार को हुई थी, जब राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदने पर छात्र की मौत हो गई।
इस मामले पर—
- शिक्षा निदेशालय (DOE) ने तीन दिन में रिपोर्ट तलब की
- चार सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह जांच का इंतजार कर रहा है और कार्रवाई अधिकारिक