
जौनपुर। वाराणसी, सोनभद्र और गाजियाबाद में हालिया कार्रवाई के बाद अब जौनपुर में कोडीन मिश्रित कफ सिरप की सबसे बड़ी खेप मिलने से हड़कंप मच गया है। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने यहां 1,89,000 बोतलें बरामद की हैं, जिनकी बाजार कीमत 42 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
रांची की कंपनी से हो रही थी सप्लाई
जांच में खुलासा हुआ है कि यह सप्लाई झारखंड की राजधानी रांची से संचालित हो रही शैली इंटरप्राइजेज के माध्यम से की जा रही थी।
- फर्म शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद के नाम पर रजिस्टर्ड
- जौनपुर की 12 फर्मों तक लगातार भेजी जा रही थी बड़ी खेप
- सप्लाई का नेटवर्क यूपी, झारखंड, बिहार, नेपाल और बांग्लादेश तक फैला
अधिकारियों के अनुसार, इसी फर्म के जरिए अवैध कोडीन सिरप की तस्करी का पूरा रैकेट खड़ा किया गया था।
इतिहास की सबसे बड़ी रिकवरी में से एक
छापेमारी के दौरान जब्त की गई सिरप—
- 1,89,000 बोतलें
- अनुमानित कीमत ₹42 करोड़+
- जौनपुर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क सीमापार तक फैला हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई के संकेत मिले हैं।
नकद लेनदेन का खुलासा
जांच रिपोर्ट में सामने आया कि—
- जौनपुर की 12 दवा कंपनियों ने लाखों बोतलें नकद खरीद
- बैंकिंग ट्रांजैक्शन से बचने के लिए कैश पेमेंट
- फाइनेंशियल ट्र