
मथुरा। वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर स्थित गौरी गोपाल आश्रम के बाहर से पांच वर्षीय बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को मध्य प्रदेश के दमोह से गिरफ्तार कर लिया। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
कैसे हुई वारदात
12 नवंबर की शाम अलीगढ़ के टप्पल पालर निवासी महिला अपनी बेटी के साथ कथा सुनने आश्रम पहुंची थीं। इसी दौरान मां की नजर हटते ही मौके पर मौजूद युवक लकी (निवासी—दमोह, मध्य प्रदेश) बच्ची को अपने साथ ले गया। घटना के बाद महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी से मिली सफलता
- पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
- आरोपी की पहचान कर दबिश दी
- टीम ने लकी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया
- बच्ची को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा
पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी
पुलिस पूछताछ में आरोपी लकी ने बताया कि—
- उसकी मां की बचपन में बीमारी से मौत हो गई थी
- पिता ने आत्महत्या कर ली
- वह अकेला रहता है और शादी भी नहीं हुई
- अकेलेपन के चलते बच्ची को पालने के उद्देश्य से अपहरण किया
पुलिस की कार्रवाई
सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले को संवेदनशील बताते हुए कहा कि—
- धार्मिक स्थलों पर बच्चों की सुरक्षा पर विशेष सतर्कता बरती जाए
- कुछ सेकंड की चूक बड़ा हादसा बना सकती है
तेजी से की गई कार्रवाई के चलते यह मामला बड़ी राहत के साथ समाप्त हुआ है। पुलिस आगे भी जांच और निगरानी जारी रखे हुए है।