Saturday, November 22

नोएडा में मेड बनकर करती थीं लाखों की चोरी, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हुईं जेठानी–देवरानी

नोएडा। सेक्टर-24 और सेक्टर-49 थाना पुलिस ने घरेलू सहायिका बनकर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से जेठानी–देवरानी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 85 लाख रुपये की ज्वेलरी और 2 लाख 89 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

कैसे चढ़ीं पुलिस के हत्थे

डीसीपी यमुना प्रसाद के मुताबिक, दोनों महिलाओं पर नोएडा में कई घरों में चोरी करने का संदेह था।
पुलिस ने करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोकेशन ट्रेस कर मामूनी जना उर्फ मोनी और आशा उर्फ मामोनी उर्फ मोनी यादव को मेदिनीपुर कोर्ट में पेश कर तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाया गया। शनिवार को दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

चोरी का तरीका भी चौंकाने वाला

पूछताछ में सामने आया कि—

  • दोनों पिछले 5 वर्षों से नोएडा में मेड बनकर घरों में काम मांगती थीं।
  • काम मिलते ही मौका पाकर जूलरी और नकदी चोरी कर फरार हो जाती थीं।
  • चोरी के बाद वे दोबारा उसी घर में नहीं जाती थीं।
  • माल को गलवाकर राह चलते लोगों को “मजबूरी” का बहाना बनाकर बेच देती थीं।

एक आरोपी ने बताया कि सेक्टर-12 के पी ब्लॉक में भी इसी तरह वारदात को अंजाम दिया गया था।

पुलिस को ऐसे मिल रहे थे सुराग

  • सेक्टर-49 में चोरी के बाद दोनों अचानक गायब हो गईं
  • परिवार सहित पश्चिम बंगाल जाकर छिपकर रहने लगीं
  • लगातार लोकेशन ट्रैकिंग और फुटेज से मिली पुख्ता जानकारी

पुलिस ने की अपील

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि—

  • घरेलू सहायिका रखने से पहले थाना या वेरिफिकेशन ऐप से अनिवार्य सत्यापन कराएं
  • संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें

नोएडा में हालिया चोरी की घटनाओं के बाद यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply