Tuesday, November 4

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजभवन में राज्यपाल से की सौजन्य भेंट

इंदौर, 03 नवम्बर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्यपाल को प्रदेश सरकार का विजन डॉक्यूमेंट “समृद्ध मध्यप्रदेश @ 2047” भेंट किया और प्रदेश के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न आयामों एवं प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को बताया कि यह विजन डॉक्यूमेंट प्रदेश को आने वाले वर्षों में आर्थिक, औद्योगिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास के क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का रोडमैप प्रस्तुत करता है।

राज्यपाल श्री पटेल ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत विजन डॉक्यूमेंट की सराहना की और प्रदेश के विकास हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply