Thursday, November 20

फतेहपुर: होमवर्क न पूरा होने पर टीचर ने छात्रा को 30 पाइप मारे, अब होगी ऑपरेशन

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश। जिले के करमचंद्रपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय भिटौरा की कक्षा 8 की छात्रा नौशीन के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने होमवर्क पूरा न करने पर उसे बेरहमी से पीटा।

घटना का विवरण

अभियुक्त शिक्षक ने पानी की टंकी के नल में लगे प्लास्टिक पाइप से छात्रा के दाहिने हाथ की गदेली पर करीब 30 बार प्रहार किया। इससे छात्रा के हाथ में गंभीर सूजन और चोट आ गई। रोते हुए घर पहुंची नौशीन को उसकी माँ ने तुरंत स्कूल लौटकर टीचर से घटना की पूछताछ की। इस दौरान शिक्षक ने अभद्रता की और महिला को स्कूल से भगा दिया।

चिकित्सकीय स्थिति और कार्रवाई

परिजन तुरंत बच्ची को फतेहपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि चोट की गंभीरता के कारण ऑपरेशन करना आवश्यक है, अन्यथा हाथ में संक्रमण और सड़न हो सकती है।

पुलिस जांच शुरू

थरियांव थाना में पीड़िता की माँ ने तहरीर दी। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि मामले की जांच चल रही है

Leave a Reply