Thursday, November 20

On This Day: 20 नवंबर—सचिन तेंदुलकर ने रचा था वो इतिहास, जिसने उन्हें बनाया ‘क्रिकेट का भगवान’

नई दिल्ली: क्रिकेट इतिहास में 20 नवंबर का दिन हमेशा खास रहेगा। इसी तारीख को 2009 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 30,000 रन पूरे करके ऐसा विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसकी बराबरी आज तक कोई नहीं कर सका है। यह उपलब्धि सचिन ने अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान हासिल की थी।

एक रन जिसने बना दिया अमर

अहमदाबाद टेस्ट के अंतिम दिन भारत की दूसरी पारी का 44वां ओवर चल रहा था। श्रीलंकाई गेंदबाज चनाका वेलेजेडेरा की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर खेलकर सचिन ने एक रन लिया—और इसी एक रन के साथ वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 30,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
इन 30 हजार रनों में शामिल थे:

  • 12777 रन—टेस्ट
  • 17178 रन—वनडे
  • 10 रन—टी20 इंटरनेशनल

सचिन ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल सिर्फ एक ही बार खेला था।

34357 रनों का विराट करियर

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा, तब तक वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 34357 रन और 100 शतक बना चुके थे। उनके संन्यास को 12 साल बीत चुके हैं, फिर भी कोई खिलाड़ी उनके इस सर्वोच्च आंकड़े के आसपास भी नहीं पहुंचा।

रनों की रेस में उनके बाद आते हैं:

  • कुमार संगकारा – 28016 रन
  • विराट कोहली – 27673 रन (553 मैच)

अहमदाबाद टेस्ट—जहां बरसे थे रन

यह मैच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं था।

भारत की पहली पारी

  • राहुल द्रविड़ – 177
  • महेंद्र सिंह धोनी – 110
    कुल स्कोर: 426

श्रीलंका का जवाब

  • महेला जयवर्धने – 275
  • प्रसन्ना जयवर्धने – 154
  • तिलकरत्ने दिलशान – 112
    कुल स्कोर: 760/7 डिक्लेयर

भारत की दूसरी पारी

  • गौतम गंभीर – शतक
  • सचिन तेंदुलकर – शतक
    कुल स्कोर: 412/4

मैच ड्रॉ रहा, लेकिन इतिहास की किताब में दर्ज हो गया सचिन का वह ‘एक रन’, जिसने उन्हें नया मुकाम दिया।

20 नवंबर सिर्फ एक तारीख नहीं—यह उस उपलब्धि की याद दिलाता है, जिसने सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट का भगवान’ बना दिया।

Leave a Reply