
दोहा: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप राउंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पिछले सीजन की चैंपियन अफगानिस्तान ए टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अफगानिस्तान के बांग्लादेश और श्रीलंका के बराबर पॉइंट होने के बावजूद खराब नेट रन रेट ने उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया।
टूर्नामेंट के अंतिम चार में इंडिया ए, पाकिस्तान ए, श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए ने अपनी जगह पक्की कर ली है।
इंडिया ए की टक्कर बांग्लादेश ए से
इंडिया ए को पहला सेमीफाइनल खेलना है, जहां उसका सामना बांग्लादेश ए से होगा।
यह मुकाबला 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे (IST) दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडिया ए ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन यूएई और ओमान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
वहीं बांग्लादेश ए ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा, जिसने अफगानिस्तान और हांगकांग को हराया। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी थी।
पाकिस्तान ए बनाम श्रीलंका ए—दूसरा सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच खेला जाएगा।
यह मैच 21 नवंबर रात 8 बजे (IST) से शुरू होगा।
पाकिस्तान ए अब तक टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है, ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है।
फाइनल कब होगा?
दोनों सेमीफाइनल के विजेता 23 नवंबर (रविवार) को फाइनल मुकाबला खेलेंगे, जहां एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का नया चैंपियन तय होगा।
सेमीफाइनल में पहुंची टीमों में से सिर्फ बांग्लादेश ही एक ऐसी टीम है जिसने यह खिताब आज तक नहीं जीता है।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 — सेमीफाइनल शेड्यूल
| मैच | तारीख | मुकाबला | समय (IST) |
|---|---|---|---|
| सेमीफाइनल-1 | 21 नवंबर 2025 | इंडिया ए vs बांग्लादेश ए | 03:00 PM |
| सेमीफाइनल-2 | 21 नवंबर 2025 | पाकिस्तान ए vs श्रीलंका ए | 08:00 PM |