Thursday, November 20

IND vs SA टेस्ट हार के बाद नया विवाद: खिलाड़ियों को बलि का बकरा बना रहे गौतम गंभीर? एबी डिविलियर्स का बड़ा दावा

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। हार के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के बयान ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। गंभीर ने पिच का बचाव करते हुए खिलाड़ियों पर ही हार का ठीकरा फोड़ दिया था। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने इस पर बड़ा और विस्फोटक दावा किया है।

पिच पर आलोचना, गंभीर का खिलाड़ियों पर तंज

कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच पूरे मैच में चर्चा में रही। असमान उछाल, तेज गेंदबाजों को मदद और स्पिनरों को अतिरिक्त टर्न—इन सबने बल्लेबाजों का खेल मुश्किल बना दिया।
साइमन हार्मर ने 8 विकेट लेकर भारत की मुश्किलों को और बढ़ा दिया।

हार के बाद गौतम गंभीर ने कहा—
“अगर बल्लेबाज रक्षात्मक तरीके से खेलते तो रन बनाए जा सकते थे।”
उनका यह बयान खिलाड़ियों पर सीधा सवाल माना गया।

डिविलियर्स ने गंभीर के बयान पर उठाए सवाल

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर गंभीर के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—
“मेरी पलक झपकने से पहले ही मैच खत्म हो गया। गंभीर ने कहा कि यह वही पिच थी, जो टीम चाहती थी। यह काफी दिलचस्प कमेंट है। शायद वह खिलाड़ियों पर तंज कस रहे हैं कि पिच आपकी पसंद की थी, तो फिर प्रदर्शन क्यों नहीं किया?”

डिविलियर्स ने आगे कहा—
“पिछले 3–5 सालों में भारत में एक अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है। कभी घर में अजेय रहने वाली भारतीय टीम अब मुश्किलों में दिख रही है। विरोधी टीमें अब ज्यादा तैयार होकर आ रही हैं और भारतीय परिस्थितियों को बेहतर समझ रही हैं।”

घर में लगातार हार से बढ़ी चिंताएं

टीम इंडिया 2012 में इंग्लैंड से घरेलू सीरीज हारी थी। उसके बाद 12 साल तक भारत को घर में हराना लगभग नामुमकिन रहा।
● 2017 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट जीते
● इंग्लैंड ने भी 2 टेस्ट जीते
● इस दौरान कुल सिर्फ 4 टेस्ट में भारत को हार मिली

लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद तस्वीर बदल गई है।
भारत ने 8 घरेलू टेस्ट में 4 मैच गंवाए हैं।

न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप कर सबको चौंका दिया था।

गंभीर पर सवाल—क्या खिलाड़ियों को बनाया जा रहा है ‘बलि का बकरा’?

एबी डिविलियर्स के बयान के बाद क्रिकेट जगत में चर्चा तेज हो गई है कि क्या गंभीर खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं?
कई पूर्व खिलाड़ी भी मानते हैं कि पिच की स्थिति और टीम की तैयारी, दोनों में सुधार की जरूरत है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला अभी बाकी है, लेकिन पहला टेस्ट हार और उसके बाद के विवाद ने टीम प्रबंधन पर दबाव जरूर बढ़ा दिया है।

Leave a Reply