
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 को वह इतिहास रचा, जिसका इंतजार 52 साल से किया जा रहा था। साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में 52 रन से हराकर भारत ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। इस शानदार उपलब्धि के बाद टीम की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर की पहचान और कमाई दोनों आसमान छू रही हैं।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरमनप्रीत न सिर्फ देश की सबसे लोकप्रिय महिला एथलीट्स में शामिल हो गई हैं, बल्कि ब्रांड्स की फेवरेट बन चुकी हैं। महज दो हफ्तों में उनकी नेटवर्थ में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।
तीन गुना बढ़ गई ब्रांड वैल्यू
हरमनप्रीत की मैनेजर नुपूर कश्यप के अनुसार, वर्ल्ड कप से पहले जहां उनके पास 8-10 ब्रांड एंडोर्समेंट थे, वहीं खिताब जीतने के बाद इनकी संख्या और वैल्यू दोनों में तीन गुना उछाल आया है। अब गैर-खेल कंपनियां भी हरमन के साथ जुड़ने को उत्सुक हैं, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता का बड़ा संकेत है।
वर्ल्ड कप से पहले और बाद की संपत्ति
सूत्रों के मुताबिक, वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
अब ब्रांड वैल्यू के तीन गुना होने और नए अनुबंध मिलने के बाद उनकी नेटवर्थ में कम से कम 50 करोड़ रुपये तक का उछाल माना जा रहा है। अनुमान है कि उनकी नेटवर्थ 50 से 75 करोड़ रुपये के बीच पहुंच चुकी है।
इन स्रोतों से होती है हरमनप्रीत की कमाई
1. BCCI का कॉन्ट्रेक्ट
- हरमनप्रीत बीसीसीआई के ग्रेड-ए कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हैं।
- उन्हें सालाना 50 लाख रुपये मिलते हैं।
- मैच फीस: टेस्ट – 15 लाख, वनडे – 6 लाख, टी20 – 3 लाख रुपये।
2. WPL का बड़ा कॉन्ट्रेक्ट
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत को पहले 1.80 करोड़ रुपये मिलते थे।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनकी वैल्यू बढ़ी और MI ने उन्हें 2.5 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रेक्ट दिया है।
3. पंजाब पुलिस से सैलरी
हरमनप्रीत पंजाब पुलिस में DSP हैं।
एचआरए, डीए और अन्य भत्तों सहित उन्हें करीब 1 लाख रुपये महीना मिलते हैं।
4. ब्रांड एंडोर्समेंट से सबसे बड़ा फायदा
वर्ल्ड कप से पहले:
- 10–12 लाख रुपये प्रति एंडोर्समेंट
- कुल कमाई लगभग 1 करोड़ रुपये
वर्ल्ड कप के बाद:
- वैल्यू तीन गुना
- अब एंडोर्समेंट से 8–9 करोड़ रुपये सालाना की कमाई का अनुमान
शानो-शौकत भरी लाइफस्टाइल
हरमनप्रीत कौर अपने शानदार और स्टाइलिश लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं।
- पटियाला में आलीशान कोठी
- मुंबई में 2013 में खरीदा महंगा घर
- विदेशी लग्जरी बाइक्स और कारों का शौक
भारत को वर्ल्ड कप दिलाने के बाद हरमनप्रीत कौर न सिर्फ देश की शान बनी हैं, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी है। क्रिकेट, ब्रांड और लोकप्रियता—हर मोर्चे पर वह अब भारत की सबसे बड़ी महिला स्टार बन चुकी हैं।