
मुंबई। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपनी रॉयल पसंद और फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उनके परिवार में एक और सदस्य हैं जो खूबसूरती और एलीगेंस के मामले में किसी से कम नहीं—श्लोका मेहता की मां मोना मेहता। हाल ही में मोना के कई साड़ी लुक सोशल मीडिया पर सामने आए, जिन्हें देखकर लोग उनकी स्टाइलिंग सेंस की तारीफ़ करते नहीं थक रहे।
मोना मेहता, जो कि हीरा कारोबारी रसेल मेहता की पत्नी हैं, हमेशा ही क्लासी और ट्रेंडिंग भारतीय परिधानों में नजर आती हैं। इस बार उनके बैक-टू-बैक साड़ी लुक्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।
क्लासी साड़ियों ने जीता दिल
मोना दो अलग-अलग साड़ियों में नजर आईं—एक पिंक और दूसरी ग्रीन। दोनों ही लुक्स में उन्होंने ऐसा सादगी भरा ग्लैमर दिखाया कि कोई भी यह अंदाज़ा नहीं लगा सकता कि वह दो बड़ी बेटियों की मां हैं।
दोनों साड़ियों के साथ मोना ने जूलरी, मेकअप और ब्लाउज पर खास ध्यान देकर लुक को एलीगेंट और हाई-फैशन का टच दिया।
ट्रांसपेरेंट नेट ब्लाउज ने बढ़ाई शान
पिंक साड़ी में मोना ने ट्रांसपेरेंट नेट वाला ब्लाउज पहना।
- ब्लाउज पर बारीक पत्ती-पैटर्न एम्ब्रॉयडरी
- लंबी, क्लासी स्लीव्स
- हल्की-सी शाइन
इन सबने मिलकर उनका लुक बेहद रॉयल बना दिया। प्लेन साड़ी के साथ भारी बॉर्डर ने उनके पूरे लुक को ग्रेसफुल टच दिया।
ग्रीन साड़ी में स्टाइल और सोफिस्टिकेशन का मेल
ग्रीन साटन साड़ी के साथ मोना ने हाई-नेक बीड्स वर्क ब्लाउज पहना, जिसमें स्लीव्स पर बीड्स की लटकनें डिजाइन को और खास बना रही थीं।
- प्लेन साटन साड़ी
- वेव डिजाइन वाला गोल्डन-रेड बॉर्डर
- स्मूथ प्लीट्स वाली ड्रेपिंग
इस पूरे कॉम्बिनेशन ने मोना को बेहद अप्सरा-सी लुक दिया।
हीरों की चमक से बढ़ी शोभा
हीरा कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मोना की जूलरी हमेशा ही चर्चाओं में रहती है।
इस बार भी उन्होंने अलग-अलग डिजाइन वाले डायमंड नेकपीस, इयररिंग्स और एक एलीगेंट घड़ी से अपने लुक में शाही ग्लैमर जोड़ दिया।
शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन
मोना मेहता के ये लुक उन महिलाओं के लिए शानदार इंस्पिरेशन हैं जो शादी या किसी बड़े समारोह में रॉयल लेकिन सादगी भरा फैशन अपनाना चाहती हैं।