Wednesday, November 19

हार्दिक पंड्या का संस्कारी अंदाज़ वायरल, 24 साल की गर्लफ्रेंड माहिका संग की पूजा—देसी लुक में छाईं दोनों

मुंबई। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों मैदान से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। नताशा स्तांकोविक से तलाक के बाद हार्दिक अब अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में दोनों का एक नया पूजा-पाठ वाला वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों बेहद संस्कारी और सादगी भरे देसी लुक में नजर आए।

मैचिंग मरून अटायर में दिखी परफेक्ट जोड़ी

फोटो में हार्दिक और माहिका दोनों ने हल्के मरून रंग के ट्रेडिशनल कपड़े पहने, जो उन्हें एक परफेक्ट कपल लुक दे रहे थे।

  • हार्दिक कुर्ते में काफी आकर्षक दिखे
  • वहीं माहिका ने सिंपल लेकिन क्लासी सूट पहनकर लोगों का ध्यान खींच लिया

दोनों को पूजा करते हुए देखकर फैंस भी उनकी तारीफ करने लगे।

माहिका का सिंपल सूट बना आकर्षण का केंद्र

24 वर्षीय माहिका शर्मा इस मौके पर स्ट्रेट कट मरून कुर्ता पहने नजर आईं।

  • कुर्ते पर छोटे-छोटे सितारों की एम्ब्रॉयडरी
  • मैचिंग पैंट
  • हल्का लेकिन एलीगेंट आउटफिट

सादगी भरे इस सूट ने माहिका को बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल लुक दिया।

सिर पर दुपट्टा—संस्कारी अंदाज़ ने जीता दिल

पूजा के दौरान माहिका ने सिर पर बेज कलर का फूलों वाला दुपट्टा ओढ़ा हुआ था, जिसने उनके पूरे लुक में एक संस्कारी और पारंपरिक टच जोड़ दिया।
हल्का, फ्लोरल और लाइटवेट दुपट्टा सूट के साथ बिल्कुल परफेक्ट मैच कर रहा था।

हार्दिक की नजरें नहीं हट रहीं थीं माहिका से

पूजा के दौरान हार्दिक जिस तरह से माहिका को निहारते दिखाई दिए, उससे साफ है कि दोनों के बीच गहरा बॉन्ड बन चुका है। दोनों की कैमिस्ट्री इन तस्वीरों में साफ झलक रही है।

देसी लुक के बाद दिखा मॉडर्न स्टाइल

पूजा के बाद माहिका का स्टाइलिश अवतार भी सामने आया, जिसमें वो

  • सफेद टी-शर्ट
  • काले टाइट शॉर्ट्स

में नजर आईं। इस मॉडर्न लुक ने भी फैंस को काफी इंप्रेस किया।

ट्रोलिंग की परवाह नहीं, खुश हैं अपनी नई लाइफ में

हार्दिक और माहिका इन दिनों हर जगह साथ नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच उम्र का अंतर और हार्दिक की पर्सनल लाइफ को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन कपल को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा। दोनों अपनी नई शुरुआत में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply