
पटना। बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियों के बीच सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) की अहम बैठक एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के सभी 85 नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे। बैठक में मात्र एक घंटे के भीतर सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके साथ ही यह लगभग तय हो गया है कि नई सरकार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।
JDU में एक सुर: नीतीश ही करेंगे सरकार का नेतृत्व
विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले ही यह साफ माना जा रहा था कि नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद सामने नहीं आएगा। पार्टी विधायकों ने एकमत होकर नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना नेता घोषित किया। तय माना जा रहा है कि एनडीए सरकार गठन का अगला औपचारिक कदम अब सिर्फ बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम के नाम को अंतिम रूप देना है।
बीजेपी में देर रात तक मंथन, डिप्टी सीएम पर फैसले की तैयारी
JDU की बैठक के बाद अब बीजेपी भी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है। पार्टी की बैठक में डिप्टी सीएम समेत कैबिनेट के प्रतिनिधित्व को लेकर मंथन जारी है। सूबे की सियासत में यह माना जा रहा है कि एनडीए की इस बार की शानदार जीत के बाद बीजेपी अपने हिस्से के मंत्रालयों और डिप्टी सीएम पद को लेकर सावधानी व संतुलन से निर्णय लेगी।
एक तस्वीर साफ—फिर लौटेंगे सीएम नीतीश कुमार
बिहार राजनीति में सियासी समीकरणों के बीच एक तस्वीर अब बिल्कुल स्पष्ट हो चुकी है—नीतीश कुमार एक बार फिर सूबे की बागडोर संभालने जा रहे हैं। उनका चयन न सिर्फ जदयू के विधायकों का भरोसा दिखाता है, बल्कि आगामी सरकार के नेतृत्व की दिशा भी तय करता है।