
मुंबई, संवाददाता।
मुंबई लोकल ट्रेन में देर रात अकेली यात्रा कर रही एक युवती की सुरक्षा के लिए एक पुलिस कॉन्स्टेबल का संवेदनशील कदम सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है। वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल को लगभग खाली कोच में युवती के पास चुपचाप बैठकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करते देखा गया।
यह घटना डॉकयार्ड रोड स्टेशन के पास की बताई जा रही है, जहाँ देर रात चल रही ट्रेन में कोच लगभग खाली था। वीडियो में दिखाई देता है कि पूरी बोगी में केवल वही युवती और पुलिसकर्मी मौजूद हैं। पुलिसकर्मी ने बिना बातचीत किए सिर्फ उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उसके साथ उसी कोच में बैठने का निर्णय लिया।
वीडियो पर उमड़ी तारीफों की बौछार
वीडियो जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मुंबई पुलिस के इस कॉन्स्टेबल की जमकर तारीफ की। लोगों का कहना है कि ऐसे छोटे-छोटे लेकिन जिम्मेदार कदम ही मुंबई जैसे महानगर को सुरक्षित महसूस कराते हैं।
एक यूज़र ने लिखा—“यह वही मुंबई पुलिस है जिस पर शहर भरोसा करता है। वर्दी की यह शांति और सतर्कता ही विश्वास जगाती है।”
एक अन्य टिप्पणी में कहा गया—“महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसा संवेदनशील रवैया हर जगह अपनाया जाना चाहिए।”
मुंबई पुलिस की सजगता का उदाहरण
मुंबई को अक्सर “शहर जो कभी नहीं सोता” कहा जाता है, लेकिन इस सुरक्षा का आधार वे पुलिसकर्मी हैं जो दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। यह घटना फिर साबित करती है कि मुंबई पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था संभालती है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।