
बिलारी (मुरादाबाद), संवाददाता।
बिलारी से समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान इन दिनों अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के अनोखे अभियान को लेकर चर्चा में हैं। विधायक फहीम इरफान ग्रामीण इलाकों में साइकिल से घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं।
ग्राम शाहपुर में निकाली गई साइकिल यात्रा के दौरान वे सबसे पहले बूथ पर पहुंचे और बीएलओ-बीलए के साथ बैठकर SIR प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की। बीएलओ केपी सिंह ने बताया कि सभी गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं और उन्हें वापस लेने का कार्य जारी है।
विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि 9 दिसंबर से पहले अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को सौंप दें। साथ ही कहा कि यदि प्रपत्र भरने में कोई दिक्कत आती है तो तुरंत बीएलए या कैंप कार्यालय से संपर्क करें, ताकि समय रहते समाधान हो सके।
विधानसभा में भी बने थे सुर्खियों का केंद्र
मॉनसून सत्र के दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ पानी की आपूर्ति को लेकर विधायक फहीम इरफान की तीखी बहस चर्चा में रही थी। मंत्री द्वारा “बीवी की कसम” खाने की चुनौती दिए जाने के बाद सदन का माहौल गर्म हो गया था।
फहीम इरफान ने मंत्री के दावों को झूठा बताते हुए कहा था कि कई गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा है, टंकियां गिरी हुई हैं और योजनाएँ अधूरी हैं। उन्होंने मंत्री को चुनौती दी थी कि पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लें, वहां पानी की आपूर्ति अव्यवस्थित मिलेगी।
राजनीति में मजबूत पकड़
फहीम इरफान लगातार तीसरी बार बिलारी सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं। उनके पिता हाजी मोहम्मद इरफान भी इसी सीट से विधायक रह चुके हैं। वकालत की पढ़ाई करने वाले फहीम सपा के तेजतर्रार नेताओं में गिने जाते हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कड़े मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को हराया था।